समाचार सच, हल्द्वानी। इधर युवक ने एक मोबाइल फोन सस्ते में खरीद लिया लेकिन युवक के दिल में दहशत जब पड़ी जब मोबाइल सेल ऐप ने उसे फोन कर बताया कि यह फोन चोरी का है। पुलिस के डर के चलते युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे बेस अस्पताल भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार लाइन नंबर एक, आजाद नगर बनभूलपुरा निवासी 26 वर्षीय कासिफ पुत्र नईम खान जो रानीखेत में काम करता है। बताया जाता है कि उसने बीते दिनों किसी व्यक्ति से चार हजार रूपये में एक मोबाइल फोन खरीद लिया। बीते दिवस मोबाइल सेल ऐप ने कासिफ को फोन किया और मोबाइल चोरी का बताया साथ ही उसे पुलिस बहुद्देशीय भवन स्थित कार्यालय में आने को कहा। इस पर कासिफ ने पार्षद गुफरान को फोन कर पूरी बात बताई। जिस पर पार्षद ने उसे हल्द्वानी बुला लिया। आज जब पार्षद गुफरान ने कासिफ को पुलिस बहुद्देशीय भवन जाने के लिए फोन किया तो उसने पुलिस के डर से जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई। यह सुनकर गुफरान तत्काल कासिफ के घर पहुंचे और उसे उपचार के लिए बेस चिकित्सालय में लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है।
वहीं पार्षद गुफरान ने बताया कि कासिफ ने जब उन्हें फोन किया तो वह काफी डरा हुआ था। उसने उन्हें बताया कि पुलिस द्वारा जेल भेजने की बात कही है। पार्षद गुफरान का कहना है कि पुलिस आए दिन मोबाइल फोन तो बरामद कर रही है। लेकिन आज तक किसी भी चोर को पुलिस ने जेल नहीं भेजा है। लेकिन बेकसूर लोगों को पुलिस डरा-धमका रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440