समाचार सच, उत्तरकाशी। यहां शनिवार को तड़के दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार तहसील मोरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिरगा के पूर्ति नामे तोक में प्यार सिंह व सुनीन सिंह पुत्र सैदर सिंह के दो मंजिला आवासीय भवन है। शनिवार को प्रातः 4ः30 बजे इस भवन में अचानक आग लग गई। देखते-देखते पूरे दो मंजिला भवन को आग की लपटों से घिर गया। जिससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी।
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों मकान जलकर स्वाहा हो चुके थे। इस अग्निकाण्ड से प्रभावित परिवार के घरेलू सामान बर्तन, बिस्तर, ओढ़ने, पहने के कपड़े आदि सामान जलकर नष्ट होने की सूचना हैं। जबकि अन्य कोई जनहानि-पशुहानि नहीं हुई है। राजस्व उप निरीक्षक मौके पर गये है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक अपने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440