महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था 15 पेटी शराब, आया पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बेचने के लिए ले जा रहे 15 पेटी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आबकार अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया।

काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार चुनाव में प्रलोभन देने वाली सामग्री की रोकथाम के मद्देनजर बीती रात क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को बेड़ीखत्ता के पास से भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 7 पेटी अंग्रेजी व 8 पेटी देशी शराब बरामद की गई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम अमन अमन आर्य पुत्र गणेश चंद्र निवासी सोलापुर हिम्मतपुर मोटहल्दू बताया। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उक्त शराब चुनाव के चलते महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में काठगोदाम एसओ प्रमोद पाठक, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी अमरपाल, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश, राजेंद्र सिंह राणा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440