उत्तरकाशी में तेज रफ्तार का कहरः पुल की रेलिंग से टकराई यूटिलिटी, एक की मौत, कई घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक बनी हुई हैं। मंगलवार शाम उत्तरकाशी के मोरी-नेटवाड़ मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जब तेज रफ्तार यूटिलिटी वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के शीशे टूट गए और उसमें सवार यात्री गहरी खाई में जा गिरे।

इस हादसे में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को निजी वाहनों से सीएचसी मोरी अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें -   विश्वकर्मा दिवस 2025: भगवान विश्वकर्मा की आराधना की जाती है, साथ ही मशीनों, औजारों और वाहनों की भी पूजा की जाती है

घटना की गंभीरता को देखते हुए 108 एंबुलेंस, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्रशासन ने घायलों को उपचार उपलब्ध कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440