समाचार सच, हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार (Haridwar) के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार दो युवती को जबरदस्त टक्कर (Tanker collided with two scooty riding girls) मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौत (girl’s death) हो गयी। जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे अस्तपाल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 वर्षीया सरिता पुत्री चांदमल निवासी लालजी वाला कॉलोनी और रिचा पुत्री विश्वजीत निवासी आईटीसी कंपनी के पास सहारपुर यूपी किसी कार्य से स्कूटी से जा रहे थे। स्कूटी रिचा चला रही थी। रास्ते में अलकनंदा होटल के पास एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी स्कूटी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी। राहगीरों ने आनन-फानन में दोनों को नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश के लिये रेफर कर दिया। रास्तें में हायर सेंटर ले जाते समय सरिता ने दम तोड़ दिया। जबकि रिचा का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन रावत ने बताया कि दुर्घटना के टैंकर चालक मौके से फारार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










