अमेल पुल के वियरिंग कोट में हायर क्रेक, अब गुजरेंगे दो ही वाहन

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। बेतालघाट के अमेल पुल के वियरिंग कोट में हायर क्रेक से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। सुरक्षा की दृष्टि से अब इस पुल से एक बार में दो ही वाहनों को जाने दिया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बेतालघाट तहसील के ग्राम सेठी भण्डार पट्टी मल्लीसेठी तहसील में स्थित रिवर ट्रेनिंग पट्टा से उप खनिज निकासी में लगे वाहनों की लगातार अमेल पुल से आवाजाही हो रही है। जिसके चलते इस पुल को क्षति पहुंच रही है और इससे खतरा उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है। इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की जाती रही है। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम कोश्याकुटौली ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच कराई। जिसमें पुलिस को क्षति पहुंचना सामने आया है। अधिशासी अभियंता डीएस कुटियाल के अनुसार जांच में पुल के वियरिंग कोट में हायर क्रेक दिखाई दे रहा है, जोकि तापमान के कारण भी हो सकता है। जिसके चलते पुल की सुरक्षा का दायित्व और बढ़ गया है। इसके लिए अब प्रशासन ने पुल से एक समय में अधिकतम दो ही वाहनों को आने-जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इसकी पट्टा धारक ने लिखित तौर पर जिम्मेदारी भी ली है। जबकि पुल से वाहनों के आवागमन की उचित व्यवस्था के लिए दो विभागीय कर्मचारियों की नियुक्ति पुल के पास की जाएगी। यदि पट्टाधारक शर्तों का उल्लंघन करता है या फिर पुल से दो से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है तो पट्टाधारक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक को इसकी जानकारी स्थानीय ट्रांसपोर्ट यूनियन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जबकि पुलिस को समय-समय पर चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -   दीपावली 2024: दिवाली 31 अक्टूबर या 1 नवंबर 20224 की, कब की है? जानें शास्त्र सम्मत सही तारीख
Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440