देहरादून में ऐतिहासिक प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से विकास में भागीदारी की अपील

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस भव्य समागम में दुनिया भर के 17 देशों में रह रहे उत्तराखंडी प्रवासी एकत्रित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया और प्रवासी उत्तराखंडियों से राज्य की पलायन समस्या के समाधान और गांवों के विकास में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आप अपनी मातृभूमि के किसी गांव या कस्बे को गोद लें और उसे विकास के पथ पर आगे बढ़ाएं, ताकि वहां का जीवन स्तर सुधर सके। उन्होंने राज्य में निवेश की अपार संभावनाओं पर जोर दिया और साहसिक पर्यटन, पावर जेनरेशन, कृषि, हर्बल, और आयुष जैसे क्षेत्रों में हो रही प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और इसे निवेश के लिए एक आकर्षक और सुरक्षित गंतव्य बनाने हेतु नीतिगत सुधार और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   सूरजकुंड मेले में कुमाऊंनी हस्त कला आकर्षण का केंद्र बनी

प्रवासियों का अनुभव साझाः
सम्मेलन में कई प्रमुख प्रवासी उत्तराखंडी व्यक्तित्वों ने अपने अनुभव साझा किए।
दुबई से गिरीश पंत, अमेरिका से डॉ. अनिता शर्मा, चीन से देव रतूड़ी, थाईलैंड से डॉ. ए.के. काला, और शैलेश उप्रेती सहित अन्य प्रवासी नेताओं ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक प्रवासी उत्तराखंडी को अपने गांव को गोद लेना चाहिए ताकि ग्रामीण विकास को गति मिल सके।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू, 20 फरवरी को पेश होगा आम बजट

स्थानीय उत्पादों का प्रमोशनः
मुख्यमंत्री ने उन प्रवासी उत्तराखंडियों को सम्मानित किया जिन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और गांवों को गोद लिया है। साथ ही, उन्होंने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह पहल राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम की विशेषताएंः
इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक किशोर उपाध्याय, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, और आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440