हल्द्वानी में होगी ऐतिहासिक श्रीराम बारात, अयोध्यापुरी जैसा सजेगा शहर, हजारों कार्ड वितरित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में श्रीरामलीला कमेटी द्वारा तत्वावधान में होने वाली लीला मंचन में इस बार भगवान श्रीराम की बारात भव्यता और भक्ति का अद्धभुत संगम बनने जा रही है। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा 22 सितम्बर को आयोजित होने वाली इस भव्य बारात को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के सामाजिक संगठनों, रामलीला संचालन समिति, व्यापार मंडल और राजनीतिक हस्तियों ने बैठक कर इसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि श्री राम विवाह की बारात के एक पूर्व 21 सितम्बर को सायं 6 बजे से श्री राधाकृष्ण मंदिर में मेहंदी रचेंगें हाथ कार्यक्रम का आयोजन होगा। तद्पश्चात रात्रि 8 बजे से प्रसादी का वितरण होगा और दूसरे दिन 22 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे मंदिर परिसर से श्री रामलीला मैदान को श्री राम जी बारात प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें -   अवैध निर्माण के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार पर हमला, आरोपी बिल्डर गिरफ्तार

समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि श्री राम बारात को यादगार बनाने के लिए चार हजार से अधिक कार्ड बांटे गए हैं। खास बात यह है कि लटुरिया आश्रम और राधा कृष्ण मंदिर को अयोध्या पुरी की तर्ज पर सजाया जाएगा, ताकि श्रद्धालु भगवान राम के दिव्य दरबार का अनुभव कर सके।

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट समेत तमाम जिम्मेदार मौजूद रहे। सभी ने भरोसा दिलाया कि श्रीराम बारात को भव्य बनाने में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 6 नायब तहसीलदारों के तबादले, तुरंत प्रभाव से लागू – देखें पूरी लिस्ट

कार्यक्रम में संरक्षक रूपेंद्र नागर, सह संयोजक शिव कपूर, मीडिया प्रभारी हेमंत साहू रामलीला संचालन समिति सदस्य विवेक कश्यप, मनोज गुप्ता, व्यापार मंडल अतुल गुप्ता गांधी नन्द, किशोर जायसवाल, पूरन सागर, सुनील गुप्ता, सुशील गुप्ता, पदम् पाल समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। इस अवसर पर श्री श्याम मंडल, जसवाल समाज, हल्द्वानी सखी फाउंडेशन, युवा वैश्य महासभा, पंजाबी जन कल्याण समिति और अभिनव भारत सहित तमाम संस्थाओं ने सहयोग का आश्वासन दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440