समाचार सच, अल्मोड़ा। धौलछीना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को जमराड़ी बैण्ड क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया और तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को सीज कर लिया है।
थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जमराड़ी बैण्ड से करीब दो किलोमीटर पहले एक पुल के पास चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन (नंबर यूके-01 बीएल-0102) को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 85 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से पाई गई।
पिकअप में सवार बिलोना बागेश्वर निवासी जीवन कुमार (40) पुत्र प्रकाश चंद्र और एठाड़ भराड़ी कपकोट बागेश्वर निवासी ललित आगरी (20) पुत्र रमेश आगरी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, बरामद शराब की कुल कीमत करीब 6,83,400 रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। गिरफ्तार तस्करों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440