
Holi 2023: Do this remedy with the ashes of Holika, by doing which all the problems of life will go away in the blink of an eye.
समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। महाशिवरात्रि का त्यौहार समाप्त होते ही अब होली की तैयारी में लग गए हैं। होली के त्यौहार में होलिका दहन और उसकी राख का विशेष महत्व है, क्योंकि बिना होलिका दहन किए होली का त्यौहार नहीं मनाया जाता है। इस वर्ष होलिका दहन 07 मार्च को होगा और होली का त्यौहार पूरे राष्ट्र में 08 मार्च को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र में यू तो कई टोटके बताएं गए हैं। लेकिन होलिका की राख के टोटके कुछ अधिक ही चमत्कारी होते हैं। आज हम आपको होलिका की राख के कुछ ऐसे चमत्कारी टोटके बता रहे हैं, जिसे करने मात्र से जीवन की सारी समस्याएं पलक झपकते ही दूर हो जाएंगी।
नौकरी या व्यापार के लिए
यदि आपके जॉब या कारोबार में परेशानी हो रही है तो आप होलिका दहन के समय होलिका के उल्टे परिक्रमा करते हुए उसमें आक (मदार) की जड़ डाल दें। साथ ही अपने कारोबार और जॉब में कामयाबी के लिए कामना करें। ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस दिन इस तरीका को सच्चे मन से करते हुए अपनी इच्छा रखते हैं, उनका वे काम अवश्य पूरा होता है।
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
यदि आप धन संबंधित परेशानी से परेशान हैं या आप पैसा तो कमा रहे हैं कितुं उसमें बरकत नहीं हो रहा है और ज्यादात्तर पैसा फिजुलखर्ची में चला जा रहा है। इसके लिए आप होलिका दहन के दिन होलिका जलने वाले जगह पर अनार की कलम से अपना नाम लिखकर उस पर हरा गुलाल छिड़क दें। होलिका जल जाए तो इस राख को पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसी मान्यता है कि इस तरीका को करने से धन संबंधित सारी समस्यााएं दूर हो जाती हैं।
नजर गुनाह दूर करने के लिए
यदि आपको लगता है कि किसी ने आपके या आपके परिवार के ऊपर कोई तांत्रिक क्रिया कर दी है, तो आप होलिका दहन के समय देशी घी में दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता और थोड़ी सी मिश्री को होली जलने वाली आग में डाल दें। अगले दिन सुबह इस राख चांदी के ताबीज में भरकर धारण कर लें। ऐसी मान्यता है कि इस तरीका को करने से आपके ऊपर जो भी तांत्रिक क्रिया या नकारात्म ऊर्जा होगी वह नष्ट हो जाएगी।
बीमारी दूर करने के लिए
यदि कोई आदमी बार-बार बीमार रहता है तो इसके लिए वह होलिका दहन की राख को कपड़े में बांधकर सिर से सात बार घुमाएं। इसके बाद इसे बाद इसे मिट्टी में दबा दें। साथ ही होलिका दहन की राख को बीमार आदमी के बिस्तर पर छिड़क दें। ऐसा करने से सभी रोग दूर हो जाती है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440