मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया होली उत्सव

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार डेस्क। प्राइवेट बीएड कॉलेज मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में 12 मार्च 2025 को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। रंगों और उल्लास से सराबोर इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

कॉलेज की संगीत प्राध्यापिका नूतन कुकरेती के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। होली के पारंपरिक गीतों और नृत्य ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में शिवराजपुर, मोटाढाक की कीर्तन मंडली और मन्सार लोक कला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष राकेन्द्र सिंह रौथाण एवं उनकी टीम ने शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को रंगीन बना दिया।

यह भी पढ़ें -   होली पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, हल्द्वानी में 445 ग्राम अफीम बरामद

मोटाढाक के स्थानीय लोगों ने भी उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। इस मौके पर कॉलेज के अध्यक्ष योगम्बर सिंह, प्राचार्या डॉ. संगीता नेगी, डॉ. प्रभा जोशी, डॉ. हेमलता नेगी, नीलम बिष्ट, रश्मि राणा, नूतन कुकरेती, बीना रावत, भूपेंद्र चौहान सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025ः निर्वाचन आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश, 22 मार्च तक पूरी होंगी तैयारियां

कार्यक्रम का समापन गुलाल और फूलों की होली के साथ हुआ, जहां सभी ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और आपसी सौहार्द का संदेश दिया

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440