Holika Dahan on March 7, happiness will come in life, adopt these tricks on Holi
समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। होली का इंतजार तो सभी को रहता है। इस पर्व को सभी लोग बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाते हैं। रंगों के इस पर्व की शुरुआत होलिका दहन से होती है। इस परंपरा को वर्षों से निभाया जा रहा है। इसके अपने धार्मिक महत्व भी हैं, साथ ही ज्योतिष शास्त्र में भी इसे बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बताया गया है। आरती जी बताती हैं ‘होली से पहले होलाष्टक आते हैं। इस दौरान जितनी भी नकारात्मक ऊर्जाएं होती है, वह सभी बहुत शक्तिशाली हो जाती हैं। खासतौर पर होलिका दहन के दिन तो और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है क्योंकि इस दिन सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियों का जोर रहता है। हालांकि, ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे टोटके भी बताए गए हैं, जो आपकी हर तरह की समस्या को दूर भगा सकते हैं।
समस्याओं को दूर करने का टोटका
सभी के जीवन में कुछ न कुछ परेशानियां चलती रहती हैं, जो न बहुत बड़ी होती हैं और न ही इतनी छोटी की उन्हें नजरअंदाज किया जा सके। ऐसे में आप इन छोटी-छोटी परेशानियों को दूर करने के लिए होलिका दहन के दिन अपनी मुट्ठी में पीली सरसों को रख कर ले जाएं और होलिका दहन के वक्त उसे अग्नि में डाल दें।
आर्थिक तंगी दूर करने के टोटके
अगर आप बहुत समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो आपको एक जटा वाला नारियल लेना चाहिए। नारियल ऐसा हो जिसमें पानी भी हो। इसके साथ ही आपको उस नारियल में 10 के सिक्के को 7 बार कलावे से बांध देना है। अब आप नारियल को दोनों हाथों में लें और फिर उसे होलिका दहन के वक्त अग्नि को अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के टोटके
अगर घर के सदस्यों के मध्य आपसी टकराव है या फिर पति-पत्घ्नी के बीच लड़ाई-झगड़े अधिक हो रहे हैं, तो आपको होलिका की राख को एक कागज में लपेट कर घर के किसी कोने में रख देना चाहिए।
सुख समृद्धि के लिए टोटके
सभी चाहते हैं कि उनके घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवेश हो। इसके लिए आप होलिका दहन वाले दिन घर की चौखट में चौमुखी दीपक रख दें।
नौकरी में प्रमोशन के लिए टोटके
अगर आप बहुत समय से नौकरी में प्रमोशन का वेट कर रहे हैं, मगर आपको मिल नहीं रहा है, तो आपको किसी एक शिवलिंग में 21 गोमती चक्र अर्पित करने चाहिए और दूसरे दिन उन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी या फिर अपने ऑफिस की वर्क डेस्घ्क के अंदर रख लेना चाहिए। इससे आपको बहुत लाभ होगा।
अच्छी सेहत के लिए टोटके
अगर आप काफी समय से बीमार हैं या फिर आप चाहते हैं कि आप सेहतमंद बने रहें तो आपको होलिका दहन के दिन श्रीफल लेकर 7 बार उसे अपने ऊपर से एंटी क्लॉक वाइस घुमा कर अग्नि को अर्पित कर देना चाहिए। (ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु एक्सपर्ट डॉ0 आरती दहिया)


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440