समाचार सच, टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां गजा तहसील में यात्रियों से भरी एक टाटा सूमो वाहन गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 10 लोग घायल हो गए हैं।
टिहरी पुलिस के अनुसार गजा तहसील के डुवाकोटी के पास यात्रियों से भरी एक टाटा सूमो संख्या यूके 07 टीए 0530 अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि यह वाहन गजा से चंबा जा रहा था। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग घायल हो गए। जिन्हें खाई से रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में भर्ती कराया गया। वाहन में 13 लोग सवार थे।
इधर सीएचसी गजा से गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। जबकि, 4 घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजा में चल रहा है। इससे पहले घटना स्थल से ही गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया जा चुका है। जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है, जहां एक युवक गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। इधर सूचना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सड़क हादसे में मौत-
-धर्मवीर असवाल पुत्र कर्म सिंह असवाल (उम्र 45 वर्ष), निवासी- कठूड़, टिहरी
-रितिका पुत्री दीपा सिंह (उम्र 21 वर्ष), निवासी- अम सारी, टिहरी
-गौतम पुत्र सुभाष (उम्र 19 वर्ष), निवासी- उत्तरकाशी
सड़क हादसे में घायल-
-विकास पांडे पुत्र सत्य प्रसाद (उम्र 35 वर्ष), निवासी- मटियाली, टिहरी
-साक्षी पुत्री खुशीराम जखमोला (उम्र 19 वर्ष), निवासी- पाली, टिहरी
-कलावती पत्नी स्व. सुभाष (उम्र 60 वर्ष), निवासी- उत्तरकाशी
-वीरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र शंकर सिंह (उम्र 52 वर्ष), निवासी- फलसरी (चालक)
-सृष्टि पुत्री अनिल (उम्र 11 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी
-पूजा पुत्री खुशीराम (उम्र 22 वर्ष), निवासी- पाली, टिहरी
-वंश पुत्र सुभाष (उम्र 8 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी
-दीपा देवी पत्नी कुंदन लाल (उम्र 65 वर्ष), निवासी- पलोगी, टिहरी
-प्रवासी पत्नी अनिल सजवाण (उम्र 35 वर्ष), निवासी- खांड तल्ला, टिहरी
-अदिति पुत्री विकास पांडे (डेढ़ वर्ष), निवासी- मटियाली, टिहरी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440