उत्तराखण्ड में ट्रक और इनोवा की भीषण टक्कर, छह छात्रों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ओएनजीसी के पास ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा इतना भीषण था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने छह में से तीन युवक और तीन युवतियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल युवक का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी है और घटना की अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना

देर रात का हादसा, अधिक स्पीड बनी कारण
जानकारी के अनुसार, देर रात तीन युवतियां और चार युवक इनोवा कार में सवार होकर घर जा रहे थे। ओएनजीसी चौक पर उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार की अधिक स्पीड के कारण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून जा रही थी। चालक को अंदाजा नहीं लगा कि कंटेनर पूरी तरह क्रॉस हो चुका है, इसी जल्दबाजी में इनोवा कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी मृतक छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते थे और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें -   घर में आग लगने से 55 वर्षीया शिक्षिका की दर्दनाक मौत, कारणों की जांच जारी

मृतकों के नाम
गुनीत (19) निवासी जीएमएस रोड
कुणाल कुकरेजा (23) निवासी राजेंद्र नगर
नव्या गोयल (23) निवासी तिलक रोड
अतुल अग्रवाल (24) निवासी कालिदास रोड
कामाक्षी (20) निवासी कावली रोड
ऋषभ जैन (24) निवासी राजपुर रोड
सिद्धेश अग्रवाल (25) घायल हैं और उनका इलाज जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440