उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली नंबर की कार नैनीताल में गहरी खाई मेें गिरी, 5 की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद समाचार सामने आ रहा है। यह हादसा नैनीताल हादसा नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक बाघनी पुल के पास हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना है। देवीपुरा सौड मोटर मार्ग में कार 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटाबाग ब्लॉक के दूरस्थ गांव से नैनीताल जाने वाले रूट पर शुक्रवार देररात दिल्ली रजिस्टर्ड कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। लेकिन, ग्रामीणों को शनिवार दोपहर को सड़क हादसे का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। हादसे के वकत कार में पांच लोग सवार थे। ग्रामीणों ने बचाव कार्य में जुटने में काफी कोशिश लेकिन खाई के काफी गहरा होने की वजह से वे सफल नहीं हो पाए। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। ग्रामीणों का कहना है कि हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू टीम ने शवों को कोटाबाग अस्पताल ले गए। पुलिस की ओर से शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   उत्तरायणी मेले पर हल्द्वानी को मिली सौगात, आंचल का 13वां मिल्क पार्लर हुआ शुरू

जबकि नैनीताल के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार व एसडीआरएफ की टीम भी मौके की ओर रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंचने और रैस्क्यू अभियान पूरा होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि हादसे में मारे गए लोग कहां के हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440