समाचार सच, नैनीताल/कालाढूंगी। नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में एक खौफनाक घटना घट गयी है। यहां एक पालतू भैंस के दौड़ने की वजह से किसान की जान चली गयी। किसान की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


जानकारी के अनुसार कालाढूंगी क्षेत्र के कमोला गांव में 50 वर्षीय जगत सिंह किसान का कार्य करते हैं। बीते दिवस सुबह जगत सिंह पशुशाला में बंधे पशुओं को बाहर बांध रहे थे। इस बीच एक भैंस भागने लगी और पकड़ी रस्सी जगत के हाथ में उलझ गयी। जिस कारण दौड़ती भैंस के साथ वह जमीन में गिर गये और घसीटते हुए काफी दूर तक चले गये। इस हादसे में जगत गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में परिजन उन्हें ग्रामीण के अस्पताल में ले गये। जहां उपचार के दौरान जगत की मौत हो गई। इस दुखद हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440