उत्तराखंड में 24 घंटे खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट, सरकार का पर्यटकों के लिए बड़ा फैसला

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बर्फबारी ने पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। नववर्ष के जश्न के मद्देनजर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटे खुला रखने का फैसला लिया है। यह कदम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि उन्हें खाने-पीने की किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था
शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने और नववर्ष का आनंद उठाने आए पर्यटकों के लिए उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड दुकान एवं स्थापना (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 के तहत यह अनुमति दी है। श्रम अनुभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड सरकार के तीन वर्षः मुख्यमंत्री धामी ने गिनाई उपलब्धियां, जनता को बताया विकास का आधार

कर्मचारियों के लिए विशेष प्रावधान
जारी आदेश के तहतः

होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों को दिन और रात दोनों पालियों में संचालन की अनुमति दी गई है।
कर्मचारियों को शर्तों के आधार पर काम करने की मंजूरी दी गई है, जिससे 24 घंटे संचालन सुचारु रूप से हो सके।
शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा
उत्तराखंड सरकार शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। बर्फबारी और नववर्ष के जश्न के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। सरकार ने इन पर्यटकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें -   एमबीपीजी कॉलेज व अभ्युदय भारत के संयुक्त प्रयास से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 24 मार्च को

स्थानीय व्यवसायों को लाभ
होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे 24 घंटे खुलने से न केवल पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय व्यवसायों को भी फायदा होगा। इससे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलने की संभावना है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440