समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। इंफेक्शन करे दूर – तेजपत्ता विटामिन सी से भरपूर होता है। वहीं दालचीनी में भी एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो इंफेक्शन को दूर करने में मददगार होता है। अगर आप वायरस और बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचना चाहते हैं तो तेजपत्ता और दालचीनी से तैयार चाय का सेवन करें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।


ठंड से दिलाए आराम
तेजपत्ता और दालचीनी का चाय का सेवन करने से आपको ठंड कम लगती है। दरअसल दालचीनी की तासीर गर्म होती है जो आपके शरीर में गर्मी ला सकती है। ऐसे में अगर आप अपने शरीर को ठंड के मौसम में गर्म रखना चाहते हैं तो दूध वाली चाय के बजाय दालचीनी और तेजपत्ते से तैयार चाय का सेवन करें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।
ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने में भी तेजपत्ता काफी प्रभावकारी हो सकता है। दरअसल, तेजपत्ता में शुगर लेवल को कंट्रोल करने का गुण होता है। दालचीनी और तेजपत्ता में फाइटोकेमिकल्स पाया जाता है जो ब्लड शुगर को नियंत्रित कर सकता है।
मेटाबॉलिज्म को करे बूस्ट
तेज पत्ता और दालचीनी का कॉम्बिनेशन वजन घटाने में भी असरदार है। दरअसल, यह शरीर के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में फायदेमंद होता है। साथ ही इसकी चाय का सेवन कपने से शरीर की गंदगी बाहर निकलती है। ऐसे में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो तेजपत्ता और दालचीनी से तैयार चाय का सेवन करें।
यूरिक एसिड को करे कंट्रोल
तेजपत्ता और दालचीनी में एंटी-इंफ्लेमेटरी का गुण पाया जाता है, जो यूरिक एसिड बढ़ने पर होने वाली समस्याओं को दूर करने में लाभकारी है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी पाया जाता है, जो ब्लड में यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में आपकी मदद कर सकता है।
तेजपत्ता और दालचीनी का प्रयोग
आवश्यक सामग्री
पानी – 1 लीटर
दालचीनी का टुकड़ा- 2 इंच
तेज पत्ते – 5
बनाने का तरीका –
तेजपत्ता और दालचीनी की चाय को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 पैन में 1 लीटर पानी लें। अब इसमें पानी को अच्छी तरह से उबालें। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो इसमें तेज पत्ते और दालचीनी डालें। इसके बाद करीब 15 मिनट तक पानी को ढककर उबालें। जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो गैस बंद कर दें। इसके बाद पानी को किसी कांच की बोतल में छान कर स्घ्टोर कर लें। पूरे दिनभर इस पानी का सेवन करें। इससे आपके शरीर का वजन कम हो सकता है। साथ ही अन्य समस्याएं दूर हो सकती हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440