समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। कहते हैं व्यक्ति को सम्मान सूर्य ग्रह के मजबूत होने की वजह से मिलता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में यह ग्रह कमजोर है तो इसे सुधारने के लिए रविवार को एक खास उपाय किया जा सकता है। जिसके तहत सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में लाल मिर्च डालना होगा। तो क्या है इसके लाभ और किन तरीकों से सूर्य को करें प्रसन्न आइए जानते है।
- यदि आपका कोई काम बहुत समय से रुका हुआ है या आपका पैसा फंसा हुआ है तो आज सूर्य देव को जल चढ़ाते समय उसमें थोड़े लाल मिर्च के बीज डाल दें। इस उपाय से आपकी समस्या दूर हो जाएगी। इस दौरान आप, ऊं तुष्टाय नमः मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।
- यदि पैसों की तंगी हो या किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में लाल मिर्च के 21 दाने डाल दें। अब ऊँ सूर्याय नमः मंत्र का जप करते हुए जल अर्पित करें। ये उपाय 21 दिनों तक नियमित रूप से करें। ऐसा करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
- यदि आप काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है तो सूर्य देव को जल चढ़ाते समय तांबे के कलश में शुद्ध जल भरकर इसमें लाल मिर्च के पांच व सात दाने डालकर जल अर्पित करें। ये प्रक्रिया रविवार के दिन से शुरू करें। इसके बाद रोजाना ये काम करें। ऐसा करने से आपकी जॉब जल्दी लग जाएगी।
- ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक बताया गया है। नियमित सूर्य को जल देने से आत्म शुद्धि और आत्मबल प्राप्त होता है। सूर्य को जल देने से आरोग्य लाभ मिलता है। इसलिए रोज सुबह आठ बजे तक सूर्य को जल अर्पित कर देना चाहिए।
- सूर्य को जल देते समय 7 बार जल अर्पण करें। जल चढ़ाते समय आदित्य स्त्रोत का पाठ करें या सूर्य देव का कोई मंत्र पढ़ें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और तरक्की होती है।
- अगर आपको व्यापार या नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो एक कच्चे सूत की रील लेकर उसे रविवार के दिन सूर्य के सामने मुख करके खड़े हो जाएं। फिर सूर्य देव को जल अर्पित करते समय ‘ऊँ हीं घ्रणि सूर्य आदित्य श्रीम’ मंत्र बोलें। अब गणेश जी का ध्यान करें और सूत में सात गांठ लगाएं। अब इसे किसी कपड़े में लपेटकर अपने वस्त्र की जेब में रख लें। ऐसा करने पर परेशानी दूर हो जाएगी।
- अगर आपको बिना बात के लोगों की बातें सुननी पड़ती है। समाज में अपमानित होना पड़ता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में थोड़ा गुड़ डाल दें। इससे आपको समाज में सम्मान मिलने लगेगा। यदि सूर्य ग्रह ज्यादा खराब है तो आप रविवार को उपवास भी रख सकते हैं।
- यदि सूर्य के बुरे प्रभाव को कम करना है तो प्रत्येक रविवार को हवन करें। उसमें 100 ग्राम दूध थोड़ाकृथोड़ा डालें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होंगे।
- सूर्य को प्रसन्न करने के लिए रविवार को पूर्व दिशा की ओर मुख करके जल अर्पण करें। यदि जल में थोड़ी मिश्री, लाल फूल, रोली एवं लाल चंदन डालकर अर्पित करें। इससे सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440