समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में मॉनसून जमकर बरस रहा है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, नैनीताल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में पहले से ही बारिश की वजह से बुरा हाल है। कई जगहों पर लैंडस्लाइड से जनजीवन प्रभावित है। जानिए आज उत्तराखंड में कहां कैसा मौसम रहेगा।


उत्तराखंड में मॉनसून इस समय अपने चरम पर है। प्डक् के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने जून के अंत में पूरे राज्य को कवर कर लिया था, और अब तक सामान्य से 10ः अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश ने प्रकृति को हरा-भरा तो किया है, लेकिन साथ ही भूस्खलन और जलभराव जैसी चुनौतियां भी खड़ी की हैं। आज मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारों का येलो अलर्ट जारी किया है।
जिलों का हाल कहां बारिश, कहां अलर्ट?
देहरादून राजधानी में आज रुक-रुक कर बारिश होगी। सुबह हल्की बौछारें और दोपहर में तेज बारिश की संभावना। नैनीताल और बागेश्वर इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है। रुद्रप्रयाग और चमोली चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सावधानी बरतना जरूरी। तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका। हरिद्वार और उधम सिंह नगर मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच।
आईएमडी के 7-दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 15 से 21 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासकर 18-20 जुलाई को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। तापमान में हल्की गिरावट आएगी, जिससे मौसम और सुहावना हो जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440