समाचार सच, रूड़की। उत्तराखण्ड के रूड़की में गुरूवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक डंपर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिचालक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। उक्त हादसा मिट्टी उतारने के समय डंपर के हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से आग लग गई।
बता दें, घटना गुरूवार की देर रात करीब 2 बजे हरिद्वार के भगवानपुर लालवाला निवासी डंपर चालक गयूर अपने परिचालक तालिब निवासी माधोपुर मानूंबांस, माधोपुर के पास डंपर से मिट्टी लेकर पहुंचे थे। इस दौरान ड्राइवर ने मिट्टी उतारने के लिए हाइड्रोलिक उठाया। इस बीच डंपर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन की लाइन की चपेट में आ गया और डंपर में भीषण आग लग गयी। जिससे चालक गयूर की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि परिचालक तालिब गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440