होटल में फंदे पर लटक कर दी पति-पत्नी ने जान, मौके से मिला सुसाइड नोट

खबर शेयर करें

समाचार सच, लखनऊ (एजेन्सी)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कपल ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। मृतक प्रयागराज के बताए जा रहे हैं। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी सुसाइड के कारणों की जांच में जुट गए है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है।

Ad Ad

घटना लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र में स्थित होटल राजवीर की बताई जा रही है। जहां पुलिस को दो लोगों के सुसाइड करने की सूचना पुलिस को मिली थी। मृतकों की पहचान महबूब आलम अंसारी और जेबा अंसारी से रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि मृतक पति-पत्नी है, जो प्रयागराज के रहने वाले हैं। यह लोग कल शाम को होटल में रुकने आए थे। उन्होंने कहा कि जब आज चेक आउट का समय हुआ तो होटल के कर्मियों ने उनके कमरे से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -   योग से बने निरोग: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में धूमधाम से मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बच्चों ने दिखाए दमदार आसन

इस सूचना पर नाका पुलिस और फील्ड यूनिट पहुंची थी पुलिस के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ कर खोला गया। पुलिस के मुताबिक एक शव पंखे से लटका था और दूसरे का शव खुटिया से लटका हुआ था। एडीसीपी ने बताया कि कमरे का निरीक्षण किया गया है। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वैश्य महिला समिति ने किया योग शिविर का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने सीखा स्वस्थ जीवन का मंत्र

एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों और स्थानीय चौकी को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। होटल में की गई एंट्री और दस्तावेजों के मुताबिक यह दोनों पति-पत्नी है। दोनों पति-पत्नी का शव पंखे से लटका मिला है। दोनों लोग होटल राजवीर के कमरा नंबर 302 में रुके थे। उन्होंने कहा कि किन कारणों की वजह से ऐसा कदम उठाया गया है उसकी जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440