समाचार सच, अल्मोड़ा/हल्द्वानी। पत्नी का वियोग व बेरोजगारी से उत्पन्न हुआ मानसिक तनाव में एक व्यक्ति ने मासूम बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने तीन बच्चों के साथ खुद भी विषाक्त पदार्थ गटक लिया। सभी का बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि जहर से दो बैलों के मौत की सूचना है।
मामला अल्मोड़ा जिले का है। यहां सरायखेत में रहने वाला 40 वर्षीय महिपाल सिंह कुछ समय से बेरोजगार चल रहा था। बेरोजगारी के चलते परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न होने लगी। जिससे वह मानसिक तनाव में रहने लगा। बताया जाता है कि महिपाल की बेरोजगारी से उसकी पत्नी उससे विमुख होने लगी। इस बीच कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी उससे अलग हो गई और दिल्ली चली गई। पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहा महिपाल पत्नी का वियोग सह नहीं पाया और जिंदगी से हार मानने को तैयार हो गया। इसके लिए उसने पहले अपने तीन मासूम बच्चों पुत्री हिमांशी (9 वर्ष ), यशपाल (12), हंसपाल (13 वर्ष ) को विषाक्त पदार्थ दिया। इसके बाद उसने स्वयं भी जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे चारों अचेत हो गये। यह घटना गुरूवार रात की बताई जा रही है। शुक्रवार की प्रातः जब गांव वालों को घटना का पता चला तो वह उन्हें लेकर रामनगर के संयुक्त अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने चारों को प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन चारों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। इस पर सभी को हल्द्वानी के बेस अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक चारों का उपचार कर रहे हैं और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इधर यह भी बताया जा रहा है कि बच्चों के साथ ही महिपाल ने अपने पालतू जानवरों को भी जहर दिया है। जिससे दो बैलों की मौत होने की सूचना मिल रही है। बहरहाल इस मामले में पुलिस चारों की हालत में सुधार का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि हालत में सुधार होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440