दुकान खोलने के लिए 5 लाख नहीं मिले तो दहेज लोभियों ने बहू को घर से निकाला

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दुकान खोलने के लिए बहू ने पांच लाख रुपए नही दिए तो दहेज के लोभियों ने उसे घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पति सहित सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डहरिया निवासी महिला की ओर से मुखानी थाना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका विवाह दिसम्बर 2020 में बंगापानी पिथौरागढ़ निवासी गणेश परिहार के साथ हुआ था। शादी में परिजनों ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। इसके बाद भी पति सहित सास और ससुर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। कुछ समय बाद उनकी सास ने दुकान खोलने के लिए पांच लाख रुपये की डिमांड की, जिसे मेरे पिता पूरी नहीं कर पाए। इस पर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। महिला ने बताया कि सुलह के लिए उसके पिता ससुराल भी गए लेकिन वह नहीं माने। ससुराल वापस लौटने पर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही उसके आभूषण ले लिए गए। जिसके बाद मामला महिला समाधान केंद्र पहुंचा, वहां भी कोई हल नहीं निकला। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए पति गणेश परिहार सहित सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440