समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक नशेड़ी दुकानदार ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर मामले में जानकारी जुटाई और पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुखानी थाना प्रभारी सुशील जोशी के अनुसार मृतक स्मैक का आदी बताया जा रहा है। उसकी एक छोटी बच्ची भी है। टोक पनियाली में रहने वाला सुनील कुमार आर्या पुत्र कैलाश चंद्र आर्या परचून की दुकान चलाता था। गुरुवार को उसने अपने कमरे में चुन्नी से लटककर आत्महत्या कर ली। उसे फंदे में लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप, में अपने कमरे में युवक ने गमछे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। मकान मालिक द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस ने उसका शव नीचे उतार मोरचरी भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय भानू कुमार मौर्य पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी यूपी के मौर्य नगर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर, गौरी विहार यहां रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में किराए का कमरा लेकर रहता था। वह अपने गांव के लड़कों के साथ सिडकुल फैक्ट्री में काम करता था। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर चला गया था। पांच दिन पूर्व वह घर में यह कह कर आया कि कंपनी से फोन आया है, जाना जरूरी है। वहीं बुधवार दोपहर उसने अपने कमरे में गमछे का फंदा लगाकर उस पर लटक गया। शाम को जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला मकान मालिक का शक हुआ। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे दरवाजा तोड़ा तो देखा युवक का शव फंदे से लटक रहा है। फंदे से शव नीचे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने वारदात की सूचना के बाद गुरूवार को मृतक का भाई राम नयन मौर्य यहां पहुंचे। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440