समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में इन चीजों की टूटना बेहद खराब माना जाता है। यदि आपके घर में कुछ सामान टूट गए हैं तो दिवाली से पहले ठीक करा लें। वरना घर में इन चीजों को रखना खराब माना जाता है।
दिवाली का पर्व एकदम नजदीक आ गया है। दिवाली के त्योहार इंतजार हम सभी को रहता है। लगभग 2 हफ्तों पहले से घरों में साफ-सफाई शुरु होने लगती है। दिवाली पर्व पर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और मां लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता हो। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि घर में कुछ चीजों की टूट-फूट का होना खराब होना अशुभ होता है। यदि आपके घर में कुछ सामान टूट गया है तो दिवाली के त्योहार से पहले ठीक करवा लें।
फर्नीचर ठीक करवा लें
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में टूटे रखे हुए फर्नीचर रखना अशुभ होता है। टूटे फर्नीचर से घर में नकारात्मकता आती है। दिवाली से पहले ही घर के टूटे-फूटे फर्नीचर ठीक करवा लें।
घड़ी को सही करवा लें
वास्तुशास्त्र में घड़ी का बेहद महत्व माना जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में बंद पड़ी घड़ी की वजह से घर का वातावरण प्रभावित होता है। दिवाली के त्योहार से पहले ही घड़ी को ठीक करा लें।
इलेक्ट्रॉनिक सामान को सही करा लें
घर में खराब हुए इलेक्ट्रिक सामान की वजह से घर में नकारात्मका प्रवेश कर लेती है। इसलिए दिवाली से पहले घर में पड़े खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को ठीक करवा लें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440