शादी से परिजनों ने किया इन्कार तो दे डाली जान से मारने की धमकी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। युवती के परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर युवक बौखला उठा और युवती के घर जाकर उसे और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसपर युवती के परिजनों द्वारा युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपी तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को हिरासत में ले कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गफूर बस्ती का रहने वाला आमिर को पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खा ली। दोनों के प्यार को देखते हुए युवक के परिजनों ने युवती के घर शादी का पैगाम भेज दिया। शादी का पैगाम आते ही युवती के परिजन बिफर गए और उन्होंने शादी के लिए इंकार कर दिया। युवती के परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने से युवक आग बबूला हो गया और युवती के घर जा घुसा और युवती व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे डाली। परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने खुद की भी जान लेने की धमकी दे डाली। युवती का भाई बलभूलपुरा थाने में पहुंच गया और युवक के खिलाफ तहरीर सौंप दी। पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440