सरकार बनने पर राज्य के बेरोजगारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी : हरीश रावत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। यमकेश्वर ब्लॉक के किमसार में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो प्रदेश के बेरोजगारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन 40 वर्ष के अधिक आयु के युवाओं को दी जाएगी। ब्लॉक में बंद पड़े आईटीआई गैंडखाल और ग्वाड़ी को दोबारा खोला जाएगा।

डबल इंजन की सरकार में पांच साल में प्रदेश का विकास अवरुद्ध
आयोजित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कि डबल इंजन की सरकार में पांच साल में प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया। बीन नदी में प्रस्तावित मोटर पुल आज तक नहीं बना है। कौड़िया-किमसार मोटर मार्ग के भी बुरे हाल हैं। उन्होंने कहा कि जनता इंटर कॉलेज किमसार का राजकीयकरण किया जाएगा। बिंदवासिनी बाईपास पर्यटन के लिए खोला जाएगा। तालघाटी में बारहमासी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   बरसात पर सख्त सीएम धामीः जिलाधिकारियों को बाउंड जीरो पर रहने, अव्यवस्थाओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

रावत ने कहा कि राज्य गठन के बाद से यमकेश्वर विधानसभा में भाजपा का ही विधायक रहा है। यदि परिर्वतन होता तो क्षेत्र में विकास की बयार बहती। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यमकेश्वर विधानसभा में गढ़वाल और कुमांऊ को जोड़ने वाला सिंगटाली मोटर स्थानीय विधायक की लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। यदि स्थानीय विधायक इस पुल के निर्माण के लिए गंभीर होती तो आज यह मोटरपुल आधे से अधिक बन जाता। अभी तक इसका शिलान्यास भी नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें -   मंगलवार को विशेष उपाय करने से इन समस्याओं से राहत मिल सकती है, आइए जानते हैं कैसे

कोटद्वार के पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्र में कन्या महाविद्यालय खोला जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता गरीबों और जरूरतमंदों को बांटने के बजाय विधायक के नीजि सचिवों और भाजपा कार्यकर्ताओं को बांटी गई है। कार्यक्रम में भाजपा और यूकेडी छोड़कर आए करीब 150 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440