समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनी तो भू-कानून लागू किया जाएगा। प्रदेश में पर्यावरण व जंगल बचाने वाले लोगों के लिए केंद्र सरकार से निश्शुल्क एलपीजी देने की मांग की गई है। हल्द्वानी पहुंचे ऐरी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए जुटने को कहा।
ऐरी ने कहा कि दल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए दो माह के भीतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगा। जिससे सभी प्रत्याशी क्षेत्र में जाकर चुनाव की तैयारियों में जुट सकें। उत्तराखंड क्रांति दल को पुराने तेवर में लाना उनकी प्राथमिकता है। राज्य बनने के बाद भी कई मांगे अधूरी रह गई हैं। उत्तराखंड क्रांति दल का सांगठनिक विस्तार भी नए रूप में किया जाएगा। इससे पूर्व यूकेडी जिला कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सभी सरकारों ने ठगा है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440