आवास आवंटन नही हुआ तो धरना देगी संघर्ष समिति

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं और संयुक्त संघर्ष समिति ऋषिकुल गुरुकुल के पदाधिकारियों द्वारा परिसर निदेशक को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया कि अगर नियमित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को चतुर्थ श्रेणी आवास आवंटन नही होता तो संघ आर पार की लड़ाई को तैयार है। 15 नवम्बर से गुरुकुल परिसर कार्यलय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। संयुक्त संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक केएन भट्टए जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, जिला मंत्री राकेश भँवर, उपशाखा मंत्री आशुतोष गैरोला, उपाध्यक्ष ताजबर सिंह ने कहा की श्रीमती नीलम द्वारा 2013 से निरन्तर आवास आवंटन हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है किंतु उनको आवास आवंटन न कर ऊंची पहुँच के कारण आउटसोर्स कर्मी को आवंटन किया जा रहा है। जोकि संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। 72 घंटे में आवंटन नही होने की दशा में 15 नवम्बर से गुरुकुल परिसर निदेशक के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और तालाबंदी भी की जा सकती है। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व गुरुकुल प्रशासन का होगा। बैठक में दिनेश लखेडा, केएन भट्ट, शिवनारायण सिंह, राकेश भँवर, छत्रपाल सिंह, महेश कुमार, आशुतोष गैरोला, ताजबर सिंह आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440