अगर आप रोडवेज से कर रहे हैं सफर, तो हो जाये सावधान! बस में सफर कर रहे पुलिस कर्मी के उच्चकों ने उड़ाये लाखों के जेवरात

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। अगर आप रोडवेज में सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जायें। क्योंकि हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर उच्चकों का आतंक चरम सीमा पर है। यह उच्चकें इतने शातिर है कि आपकी आंखों को धोखा देकर चंद मिनटों आपका कीमती सामान चुराकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। समाचार सच आपको आगह कर रहा है कि यहां आये दिन उच्चके इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते दिवस सामाने आया है, जिसमें एक पुलिस कर्मी को इन उच्चकों ने अपना शिकार बना लिया। उच्चकों पुलिस कर्मी के बैग में रखे लाखों के जेवरात ले उड़े। पीड़ित पुलिस कर्मी द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर वहां लगे सीसीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें -   कांग्रेस से प्रदीप टम्टा ने कराया नामांकन, प्रदेश अध्यक्ष बोले-पांचों सीट जीतेगी कांग्रेस

पुलिस को सौंपी तहरीर में उपकारागार में तैनात पुलिस कर्मी सोबन सिंह नेगी ने कहा है कि वह बीते दिवस हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से रामनगर जाने के लिए परिवार के साथ बस में सवार हुआ। इस बीच रास्ते में उचक्कों ने उसका बैग काट लिया और उसमें से लाखों के जेवरात पार कर लिए। इस घटना का पता पुलिस कर्मी को रामनगर पहुंचने पर चला। बैग कटा देखकर सिपाही के पैरोंतले जमीन खिसक गई। जब बैग खोलकर देखा गया तो उसमें से सोने जेवरात गायब मिले। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने उचक्कों की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस ने हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। जिसमें पुलिस को चार संदिग्ध युवक दिखे हैं। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि संभवता रोडवेज बसों में कोई गिरोह सक्रिय है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440