समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हमें हमेशा से यह बताया गया है कि दूध कैल्शियम से भरपूर होता है। इसे राज़ाना पीने से हमारे दांतों से लेकर हड्डियां मज़बूत होती हैं। इसमें कोई शक़ नहीं दूध पोषण तत्वों से भरा होता है, इसके सेवन से शरीर को कई लाभ हो सकते हैं। लेकिन अगर आप रोज़ाना दूध पीते हैं, तो आपको सावधान होने की ज़रूरत है।


ज़रूरत से ज्यादा दूध पी लेने से सेहत को कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। खासतौर पर पेट से जुड़ी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में दो ग्लास से ज्यादा दूध नहीं पीना चाहिए। इससे ज्यादा दूध पीने से शरीर में दिक्कतें शुरू हो सकती हैं।
ज्यादा दूध पीने से होती हैं ये समस्याएं –
- दरअसल, दूध काफी भारी होता है, इसलिए ज़्यादा पी लेने से पेट फूलने की समस्या शूर हो सकती है। हमारी पाचनक्रिया को इसे पचाने में भी ज़्यादा वक्त लगता है।
- कई लोगों को दूध सूट नहीं करता यानी उन्हें ‘लीकी-गट’ सिंड्रोम होता है। जिसकी वजह से उन्हें दूध पीने पर थकान और सुस्त महसूस होने लगता है। दूध में ए1 कैसिइन मौजूद होती है, जो आंतों में सूजन पैदा करने के साथ बैक्टीरिया को बढ़ावा दे सकती है।
- ज़्यादा दूध पीने से आपकी त्वचा पर चकत्ते या एक्ने की समस्या भी शुरू हो सकती है। जिन लोगों को एक्ने की परेशानी होती है उन्हें डेरी प्रोडक्ट्स से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है।
- एक तरफ दूध में मौजूद कैलशियम आपकी हड्डियों को मज़बूती देता है, वहीं दूसरी तरफ ज़्यादा दूध पीना भी हानिकारक साबित हो सकता है। डॉक्टरों का मानना है कि ज़रूरत से ज्यादा दूध आपके दिमाग़ पर भी असर डाल सकता है, इससे आपकी याददाश्त कमज़ोर हो सकती है।
- इसके अलावा कई लोगों को ज््यादा दूध पी लेने से मतली या बेचैनी जैसी महसूस होने लगती है। दूध आपके शरीर में कुछ ऐसे एंज़ाइम छोड़ सकता है, जो शरीर की आंतों में समस्या पैदा करने का कारण बनते हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440