न्यूरो की समस्या हो तो दिल्ली-बरेली जाने की ज़रूरत नहीं—हल्द्वानी में Dr. रजत अग्रवाल का अग्रवाल न्यूरो एंड मेडिकल सेंटर है ना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी के आसपास के लोग पहले न्यूरो या तंत्रिका से संबधित रोग होने के कारण पहले दिल्ली या बरेली का रूख करते थे। लेकिन अब हल्द्वानी में कुशल न्यूरोफिजीशियन की कमी नहीं हैं। यहां पर हाइली प्रशिक्षित और सुपर डिग्रीधारक न्यूरोफिजीशियन हैं जो न्यूरो या तंत्रिका तंत्र के इलाज में विशेषज्ञ हैं। इनमें इनमें हलद्वानी के अग्रवाल न्यूरो एंड मेडिकल सेंटर के डा. रजत अग्रवाल हैं जो न्यूरोस्पेशलिस्ट हैं। ये पूर्व में देश के जाने माने अस्पताल सर गंगाराम हास्पिटल दिल्ली और और हल्द्वानी के डा. सुशीला तिवारी अस्पाल में न्यूरोफिजिशियन रह चुके हैं। वर्तमान में उनका क्लिनिक रामपुर रोड में अग्रवाल न्यूरो एंड मेडिकल सेंटर नाम पर है। उनके क्लिनिक में मिर्गी, दौरे, लकवा, नसों का दर्द, कमर दर्द, चिड़चिड़ापन, दिमागी कमजोरी, स्लिप डिस्क, पैरों में कम्पन, बात-बात पर गुस्सा आना, मन उदास, गुमसुम रहना जैसी समस्याओं से परेशान हैं तो उसका इलाज अग्रवाल क्लिनिक में होता है।

चिकित्सकों का कहना है कि अगर किसी इंसान में ये लक्षण हैं तो उसे किसी न्यूरोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए। ये लक्षण इस प्रकार हैं।
-स्मृति विकार, विस्मृति
-होश खो देना।
-दौरे
-स्वाद या गंध की गड़बड़ी,नज़रों की समस्या।
-सुन्नपन और झुनझुनी का एहसास।
-चेहरे की विषमताएं (आपके चेहरे का एक हिस्सा दूसरे से मेल नहीं खाता, पलकें झुक जाती हैं, पूरी तरह मुस्कुरा नहीं सकते,)।
-चक्कर आना, कानों में बजना (टिनिटस) और बहरापन।
-निगलने में कठिनाई, आवाज में भारीपन, कंधे उचकाने या गर्दन मोड़ने में कठिनाई, जीभ हिलाने में कठिनाई।
-मांसपेशियों में कमजोरी, ऐंठन, ऐंठन और मरोड़।
-शरीर के किसी भी भाग में जलन या बिजली के झटके जैसा दर्द होना।
-गर्दन या पीठ दर्द, सिरदर्द।
-चाल में असंतुलन, झटके, गति में धीमापन,

यह भी पढ़ें -   2 दिसंबर को हल्द्वानी बनभूलपुरा को बनाया जीरो-ज़ोन, पूरे जिले का ट्रैफिक उल्टा-सीधा, जानिए किस रास्ते से मिल पाएगी मंज़िल

पिता से मिली है विरासत
हल्द्वानी। डा. रजत अग्रवाल के पिता डा. एसके अग्रवाल हल्द्वानी के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं। पहले उनका क्लिनिक सब्जी मंडी मंगलपड़ाव में था। इसके अलावा उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं। डा. रजत अग्रवाल एमबीबीएस एमडी और डीएनबी हेाल्डर हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440