आईजी रिधिम अग्रवाल का सख्त संदेश: महिला अपराध, नशा और साइबर क्राइम पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

खबर शेयर करें

– थानेदारों और विवेचकों को मिली चेतावनी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

समाचार सच, अल्मोड़ा। कुमायूं परिक्षेत्र की आईजी रिधिम अग्रवाल ने अल्मोड़ा में आयोजित अपराध गोष्ठी में साफ कर दिया कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला अपराध, नशे की रोकथाम और साइबर अपराध के मामलों में तेजी और संवेदनशीलता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Ad Ad

इस उच्चस्तरीय बैठक में एसएसपी देवेन्द्र पींचा, एएसपी हरबन्स सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने कहा कि महिला अपराधों में उदासीनता दिखाने वाले थाना प्रभारियों और विवेचकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   24 जुलाई 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

नशे के खिलाफ अभियान तेज़:
आईजी ने नशा तस्करों के नेटवर्क को खत्म करने, उनसे जुड़ी अवैध संपत्ति की जांच और सीजर की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थानों को गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए प्रेरित किया।

साइबर क्राइम पर फोकस:
सभी थानों में पुलिसकर्मियों को आधुनिक तकनीक में प्रशिक्षित करने की बात कही गई ताकि साइबर अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई हो सके।

ट्रैफिक और पर्यटन पर भी नजर:
पर्यटन सीजन को देखते हुए ट्रैफिक मैनेजमेंट सुधारने, गूगल मैप पर जाम वाले रूट दिखाने और पर्यटकों से विनम्रता से व्यवहार करने की हिदायत दी गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, 26 लाख वोटर डालेंगे वोट

पुलिसकर्मियों की समस्याएं और सम्मान:
सैनिक सम्मेलन में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं और समाधान के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

निर्माण कार्यों का निरीक्षण:
आईजी ने पुलिस लाइन अल्मोड़ा में निर्माणाधीन महिला बैरक और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया और समय पर गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य पूरा करने को कहा।

गोष्ठी में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक रेणु बिष्ट, गढ़वाल परिक्षेत्र के आईजी राजीव स्वरूप सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440