समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व इगास (बग्वाल) आज पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और सभी से इस पर्व को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का आह्वान किया है।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि “इगास पर्व उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं का प्रतीक है। यह पर्व हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है और सामूहिक एकता का संदेश देता है। हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी संस्कृति इतनी जीवंत और विशिष्ट है।”
उन्होंने आगे कहा कि आज के आधुनिक समय में युवा पीढ़ी को अपनी लोक परंपराओं से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। “हम सबको इस तरह के लोकपर्वों को मिलजुलकर मनाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां भी हमारी इस अनमोल धरोहर को पहचान सकें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

