समाचार सच, हल्द्वानी। यहां एक युवक बेरोजगारी के चलते अवैध रूप से शराब बेचने का कार्य करने लगा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी के पास से दो पेटी अवैध शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर बीती रात कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेेतृत्व में मंगल पड़ाव चौकी पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया गया। इस बीच मंगल पड़ाव में एक युवक कंधे में प्लास्टिक का थैला ले जाते दिखा। जब उसे पूछताछ के लिए रूकने को कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी में थैले से दो पेटी देशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम विक्रम सिंह निवासी बिंदुखत्ता बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगारी के चलते इस कारोबार में उतर आया। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में कोतवाल के साथ मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह, कांस्टेबल हीतेंद्र वर्मा, उमेश पंत, इसरार अहमद, इसरार नबी शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440