बदरीनाथ धाम में एक साधु ने की अपने साथी की हथौड़ा मारकर हत्या, दो नाली भूमि को लेकर हुआ था दोनों में विवाद

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। बदरीनाथ धाम में एक घटना के चलते वहां रहने वाले दो साधुओं के बीच मारपीट हुई जिसमें एक साधु की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों साधु में दो नाली भूमि को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि साधु ने अपने साथी के ऊपर हथौड़े से वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी साधु ने खुद थाने पहुंचकर अपने साथी की हत्या की वजह बताई और आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना को सुनकर पूरे उत्तराखण्ड के संत समाज हड़कंप मच गया है।

बीते मंगलवार दोपहर में साधु दत्त चौतन निवासी तेलंगाना थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी की हत्या कर दी है। उसका शव कमरे में रखा है। साधु की इस बात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में साधु सुनकरा रामदास उर्फ मोहन कृष्णानंद का खून से सना शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। मृतक जोशीमठ क्षेत्र का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें -   वास्तु शास्त्र के अनुसार फूल और सीक वाली झाड़ू एकसाथ रखना चाहिए या नहीं, जानिए क्यों

इधर पूछताछ के दौरान आरोपी साधु दत्त चौतन ने बताया कि वो गोपेश्वर के पास मंडल में आश्रम बनाना चाहता था। जिसके लिए उसने दो नाली जमीन खरीदी थी। इसी जमीन को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। बीते रात करीब साढ़े आठ बजे साधु ने अपने हिस्से की जमीन बेचने की बात कही तो सुनकरा रामदास और उसके बीच फिर झगड़ा हो गया। इसी दौरान गुस्से में दत्त चौतन ने बाबा सुनकरा के सिर पर हथौड़ा मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना को लेकर धर्मशाला के मैनेजर पूरण सिंह ने बदरीनाथ थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि दत्त चौतन और सुनकरा रामदास अगल-बगल रहा करते थे। दोनों आपस में खूब हंसी-मजाक करते थे। दोनों साधु पिछले कई साल से बदरीनाथ धाम में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी साधु अलकनंदा में नहाने पहुंचा था। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -   घी में लहसुन भूनकर खाने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। यहां कुछ प्रमुख फायदे दिए गए हैं

धर्मशाला के मैनेजर पूरण सिंह द्वारा बदरीनाथ थाना में इस मामले की तहरीर दी गयी है। तहरीर में बताया कि दो साधु दत्त चौतन और सुनकरा रामदास एक-दूसरे के आपसी मामूली मुद्दे के कारण झगड़े में आ गए थे। इसके दौरान दत्त चौतन ने सुनकरा रामदास के सिर पर हथौड़ा मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी साधु को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है। इस वाक्यांश के अनुसार, घटना बदरीनाथ थाने में तहरीर दर्ज कर ली गई है।

In Badrinath Dham, a monk killed his companion by hitting him with a hammer, there was a dispute between the two over two drains of land.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440