दून में 20 साल की निष्ठा की संदिग्ध मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, अस्पताल में जमकर हंगामा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती निष्ठा सिंह की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती पिछले करीब दस दिन से अपनी सहेली संजना के साथ राजीव नगर में रह रही थी। बुधवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे दून अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर सुनते ही निष्ठा के परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए एक युवक और युवती पर गंभीर आरोप लगाए। गुस्साए परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा भी किया। परिजनों का कहना है कि निष्ठा पिछले दिनों से घर नहीं आ रही थी और कल ही उसने फोन पर घर लौटने की बात कही थी, लेकिन अचानक उसकी मौत की खबर आ गई।

यह भी पढ़ें -   विश्वकर्मा दिवस 2025: भगवान विश्वकर्मा की आराधना की जाती है, साथ ही मशीनों, औजारों और वाहनों की भी पूजा की जाती है

थाना रायपुर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं पुलिस मृतका की सहेली संजना से पूछताछ कर घटना की हर पहलू से जांच कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440