समाचार सच, डोईवाला/विकासनगर। देहरादून जिले की डोईवाला और विकासनगर पुलिस ने दो अलग-अलग बड़ी चोरियों का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डोईवाला पुलिस ने 30 लाख रुपए के सामान की फैक्ट्री चोरी का और विकासनगर पुलिस ने 6 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी का खुलासा किया।
11 दिसंबर को शिवशंकर निवासी सुंदरवाला ने डोईवाला पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फैक्ट्री हिमालयन पावर मशीन में खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने पोर्टेबल जनरेटर बनाने के महंगे कॉपर पार्ट्स, अल्टरनेटर, स्टार्ट स्विच, इग्निशन चार्जिंग कॉइल, मैग्नेट रोटर और एल्यूमिनियम पार्ट्स चोरी कर लिए। चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई।
शिकायत के आधार पर डोईवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया। टीम ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्धों की पहचान की।
जांच के दौरान 11 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर देहरादून रोड, कुआंवाला पर चेकिंग के दौरान तीन आरोपियोंकृबसंत साहनी, गणेश साहनी और पूनम साहनी को चोरी के सामान समेत छोटा हाथी वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कूड़ा बीनने के बहाने फैक्ट्री की रेकी करते थे और योजना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
इधर सेलाकुई थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी राघवेंद्र ने 7 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बंद घर के ताले तोड़कर चोरों ने करीब 6 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी कर ली। जांच के दौरान 11 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धूलकोट तिराहे के पास से शुभम पंवार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई ज्वेलरी बरामद हुई। पूछताछ में शुभम ने बताया कि उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शुभम शटरिंग का काम करता है और चोरी की योजना बना रखी थी। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।
डोईवाला पुलिस द्वारा बरामद सामान की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई गई है। वहीं, विकासनगर पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी को बरामद कर लिया है। दोनों मामलों के आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस उनके साथियों की तलाश कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440