हल्द्वानी में एक कंपनी लोगों का लाखों रूपये डकार हुई फरार, पुलिस कर रही हैं मामले की जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। महानगर में जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कंपनी यहां लोगों की पालिसी कराने के नाम पर लाखों रूपए डकार कर फरार हो गई है। पीड़ितों ने रकम वापस दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में विनय कुमार राठौर पुत्र स्व. सुभाष चन्द्र निवासी वार्ड नं0 15 मुनगली गार्डन हल्द्वानी, हेमन्त अधिकारी पुत्र स्व. प्रताप सिंह अधिकारी, नीलम अधिकारी पत्नी महेन्द्र सिंह अधिकारी, नूतन बिष्ट पत्नी जीएस बिष्ट, चन्द्रकला पत्नी रमेश चन्द्र, राधा पत्नी सुरेश, शिवानी पत्नी अशोक भण्डारी ने कहा है कि कलावती कालोनी चौराहा स्थित चौधरी बिल्डिंग में जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम से फर्म खुली थी। जिसका संचालन कंपनी के जीएम मनीष कौशल, डीजीएम आर.के.चौहान, बीएम आशीष शर्मा व अन्य कर्मचारी द्वारा किया जाता था। कम्पनी के संचालक लोगों से आरडी, एफडी, दैनिक बचत आदि के नाम पर जमा करवाते थे। कंपनी ने 2015 से 2017 तक उपभोक्ताओं की पोलिसियों की मियादी अवधि पूरी होने पर पैसों का भुगतान किया लेकिन वर्ष 2018 से पोलिसियों की मियादी अवधि पूर्ण होने पर भुगतान में विलम्ब और आनाकानी होने लगी। 2018 से सैकड़ों उपभोक्ताओं को उनकी जमाराशि वापस नहीं दी गयी। उनका कहना है कि मार्च 2020 से हल्द्वानी कार्यालय भी बंद है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड का एक और लाल देश सेवा को कुर्बान, गांव में शोक की लहर

उनका कहना है कि सोसाइटी के पास उपभोक्ताओं की पोलिसियों के लगभग 90,00,000 (नब्बे लाख) रुपये जमा है। तहरीर में ज्ञानेश पाठक, पुत्र सहस राम पाठक निवासी सी 503 मेरीगोल्ड अपार्टमेंट, फैजाबाद मार्ग, नीलगिरी चौराहा, इंदिरा नगर, लखनऊ, बागेश मिश्रा, डीसी. मिश्रा, प्रबल कौशिक, अनूप चौधरी, शिवानी गुप्ता, हाफिज सलीम, हाजी अली मोहम्मद, अर्चना पाठक आदि के खिलाफ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440