समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने जानने वाली नाबालिग लड़की को बहाने से घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। बाद में मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी हैं। फिलहाल पीड़िता ने करीब आठ दिन बाद परिजनों को अपने साथ ही उक्त घटना की जानकारी दी। परिजनों ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
हल्द्वानी के टीपी नगर इलाके के देवलचौड़ क्षेत्र की एक नाबालिग पीड़िता द्वारा पुलिस में दी तहरीर में बताया है कि करीब आठ दिन पूर्व वह अपनी सहेली के घर गई थी। पीड़िता का आरोप है कि जब घर वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसे जानने वाला सूरज नाम का युवक मिला। किसी बहाने से सूरज पीड़िता को अपने घर ले गया, जहां उसने पीड़िता के साथ रेप किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो सूरज ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए किसी को कुछ नहीं बताने की बात कही।
शिकायत पत्र में पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद पीड़िता इतनी डर गई थी, उसने किसी को कुछ नहीं बताया। करीब आठ दिन हिम्मत दिखाते हुए पीड़िता ने अपने भाई के समक्ष घटना की जानकारी दी। बाद में भाई ही बहन को हल्द्वानी कोतवाली लेकर गया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
इधर इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440