समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में रविवार की रात को एक महिला अपने पांच वर्षीय बच्चे के लिये दूध और बिस्कुट लेने जा रही थी, तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोर दार टक्कर मार दी और कार लेकर फरार हो गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशमहल स्थित रेलवे फाटक निवासी साहब सिंह रेलवे के आईडब्ल्यू विभाग में चौकीदार के पद पर तैनात है। उनकी 28 वर्षीय बेटी ज्योति है, जिसकी शादी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में हुई थी। वर्तमान में ज्योति अपने मायके में रह रही थी। बीते रविवार की रात को ज्योति अपने पिता को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर खाने का टिफिन देने गई थी। वापस घर पहुंची तो उसके बच्चे ने बिस्कुट और दूध पीने की जिद्द कर दी। उसने बच्चे को घर में छोड़ कर बिस्कुट और दूध लेने चली गई। रास्ते में शीशमहल रेलवे फाटक के पास अज्ञात कार चालक ने ज्योति को जोर दार टक्कर मार दी। इस हादसे में बायां हाथ शरीर से अलग हो गया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची सिटी सिटी पेट्रोलिंग यूनिट के त्रिलोक सिंह ने लोगों की मदद से उसे तुरंत डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर काठगोदाम पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440