हल्द्वानी में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दीप चंद्र पांडे ने जनता से मांगा समर्थन, किया सुधारों का वादा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम क्षेत्र के निर्दलीय मेयर प्रत्याशी दीप चंद्र पांडे ने यहां रविवार को ढमुवाढूंगा और बनभूलपुरा क्षेत्रों में जनता से संवाद करते हुए अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। हैदराबाद से एमबीए और आईटी व प्रबंधन के क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव रखने वाले पांडे ने कहा कि उन्होंने बचपन से हल्द्वानी को करीब से देखा है और आज शहर को बेहतर बनाने के लिए सुधार की आवश्यकता है।

Ad Ad

श्री पांडे ने अपने संबोंधन में युवाओं को नशे की लत से बचाना, नशा विरोधी अभियान चलाना, स्वच्छ हरित और पर्यावरणीय स्थिरता को प्राथमिकता देना, जल संकट का समाधान, योजनाओं को तेज गति से लागू करना, ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थानांतरण कर इसे शहर से 3 किमी दूर ले जाना, पार्कों की देखरेख, सार्वजनिक पार्कों के रखरखाव की उचित व्यवस्था, यातायात और पार्किंग की समुचित व्यवस्था, हल्द्वानी को टेक्नोलॉजी हब बनाना, युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर, स्मार्ट सिटी पहल, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सहित आदि अपने चुनावी एजेंडे में अहम सुधारों की बात कहीं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, 26 लाख वोटर डालेंगे वोट

पांडे ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जनता खासकर युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से चिंतित है। उन्होंने कहा कि नशा और भ्रष्टाचार मुक्त हल्द्वानी बनाने का संकल्प लेते हुए मैंने मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। यह मेरी प्राथमिकता होगी कि शहर को इन समस्याओं से निजात दिलाई जाए।

यह भी पढ़ें -   24 जुलाई 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने जनता से अपने संकल्पों के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा। साथ ही यह भी कहा कि अगर व्यक्तिगत रूप से सभी से मिलना संभव न हो, तो इस संदेश को उनकी व्यक्तिगत अपील के रूप में स्वीकार करें। पांडे ने भरोसा जताया कि जनता का अमूल्य मत उन्हें इस अभियान को साकार करने में मदद करेगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440