
समाचार सच, हल्द्वानी (रिर्पोटः नीरू भल्ला) । जैन समाज ने दशलक्षण पर्व के समापन पर रविवार को क्षमावाणी पर्व मनाया। शहर में श्रीजी की शोभायात्रा (पालकी) निकाली गई। शोभायात्रा सुबह 10 बजे जैन मंदिर से होते हुए नया बाजार, मीरा मार्ग, सदर बाजार, पटेल चौक से कालाढ़ूंगी चौराहा होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। चौक-चौराहों पर युवाओं ने अहिंसा परमो धर्म के नारे लगाए। समाज के लोगों ने पालकी में सवार श्रीजी की आरती उतारकर विश्व कल्याण की कामना की। सभी ने जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए एक-दूसरे से माफी मांगी।
रविवार को सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर में दशलक्षण मंडल विधान की पूजा अर्चना की गई। पर्व के समापन पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में सभी पुरुष सफेद कुर्ता पजामा व महिलाएं पीली साड़ी में नजर आईं। जैन मंदिर में वापस शोभायात्रा पहुंचने के बाद वात्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अमित जैन ने बताया कि दशलक्षण जैन समाज का महत्वपूर्ण पर्व है। यह दस दिन तक चलता है। दस दिवसीय पर्व के सभी धार्मिक अनुष्ठान आचार्य ऋषि जैन द्वारा कराए गए। पर्व के दौरान उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम आकिंचन्य, उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म आदि की पूजा की गई। इस दौरान रोज सुबह विश्व कल्याण और आत्म शुद्धि के लिए मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, पूजन किया गया। शाम को आरती के साथ धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
इस दौरान अभिषेक जैन, जेके जैन, दीपक जैन, राशि जैन, जेपी जैन, संजय जैन, शोभित जैन, विपुल जैन, यश जैन, अमित जैन, पार्थ जैन, प्रियांशु, हिमांशु, भावना, मधु, निधि, मोना, मंजू, ज्योति, अलका, मोहित जैन, सौम्य, सिल्की, संजीव जैन, सुधीर जैन, तुषार जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440