समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में चलाये जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए अभियान के अर्न्तगत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने ड्रग्स के काले कारोबारियों पर कड़ा प्रहार करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं। बनभूलपुरा पुलिस को लाइन नंबर 18 में स्थित एक मेडिकल के बराबर वाली गली में नशे के इंजेक्शन बेचने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एविल फिनेरामाइन के 41 और ब्रूफेन के 22 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पकड़े गए तस्करों में मोहसिन खान उर्फ जोशी पुत्र असलम खान निवासी पानील की टंकी लाइन नंबर 18 और इमरान खान पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ललित महिला इंटर कालेज के सामने चोर गलिया रोड शामिल हैं। पुलिस को दोनों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। पुलिस इन दोनों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है। नशा तस्करों को पकड़ने वाली टीम में एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कां. अमनदीप सिंह, दिलशाद अहमद शामिल रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440