हल्द्वानी में दो युवकों ने महिलाओं को सम्मोहित कर ठगे सोने के मंगलसूत्र

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में दो युवकों ने दो महिलाओं को सम्मोहित कर सोने के मंगलसूत्र ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पुत्र द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए उन्हें तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad

दुर्गा भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी कमल पाण्डे पुंत्र स्व. श्री दामोदार पाण्डे ने पुलिस को दी तहरीर के अनुसार उनकी मां भगवती पाण्डे और बुआ कमला पाण्डे तीन सितंबर की रात लगभग 9 बजे नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास सुयालबाड़ी जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी दो युवक उनके पास आए और उससे कहा कि उनकी बैंक की गाड़ी है और वह भी सुयालबाड़ी जा रहे हैं। गाड़ी में बैठने के बाद युवकों ने दोनों महिलाओं से सोने के मंगलसूत्र एक लिफाफे में डालने को कहा तो दोनों ने मंगलसूत्र उतार कर लिफाफे में रखने के बाद उन्हें बैग में रख दिया। जब वह घर गए तो जब लिफाफा खोला तो उसमें मंगलसूत्र के बजाए कंकड़ पत्थर निकले तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। पुलिस ने आरोपियोें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440