समाचार सच, उधमसिंह नगर/काशीपुर। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने सुबह से लेकर शाम तक दर्जनभर से ज्यादा जनसभाएं कर जनता से वोट मांगे। वहीं, इस दौरान अपना चुनाव प्रचार शुरू करने से पहले वो मां बाल सुंदरी मंदिर में पहुंचे और माथा टेका।
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट पर अजय भट्ट पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. अजय भट्ट के समर्थन में 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था और अजय भट्ट के पक्ष में आगामी 19 अप्रैल को वोट देने की अपील की थी। वहीं, काशीपुर में प्रचार की कमान संभालते हुए अजय भट्ट ने मां बाल सुंदरी मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और मां के दरबार में जीत का आशीर्वाद मांगा।
इसके बाद अजय भट्ट ने दर्जनभर से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए अजय भट्ट ने कहा कि इस बार चुनाव में विकास ही चुनावी मुद्दा है। किसी पार्टी के पास ऐसा नेतृत्व नहीं है जैसा कि बीजेपी के पास है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए विकास कार्यों को गिनवाया तो वहीं अपने संसदीय क्षेत्र में हुए विकास के कार्यों को भी विस्तार से बताया।
स्थानीय मुद्दों के बारे में उन्होंने बताया कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने काशीपुर से रामनगर तक फोरलेन के लिए 495 करोड़ रुपए का शिलान्यास करवाया है। इसके अलावा उन्होंने काशीपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज की भी चर्चा की। वहीं, नैनीताल के लिए 1500 करोड़ रुपए के रोपवे का भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि उसका टेंडर हो चुका है और जल्दी ही खुलने वाला है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440