समाचार सच, खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में 14 महीने की एक मासूम की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। चंद पलों की लापरवाही ने एक परिवार की खुशियों को छीन लिया, और घर का आंगन जहाँ कुछ देर पहले किलकारियाँ गूंज रही थीं, अब मातम में बदल गया है।
खटीमा तहसील क्षेत्र के कंचनपुरी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 14 महीने की बच्ची खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में सिर के बल गिर पड़ी। बाल्टी के पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के समय बच्ची की मां घर में खाना बनाने में व्यस्त थी। इसी बीच बच्ची खेलते हुए घर के आंगन में लगे हैंडपंप के पास पहुंच गई, जहाँ पहले से पानी से भरी बाल्टी रखी थी। बताया जा रहा है कि बच्ची बाल्टी में रखे किसी बर्तन को निकालने की कोशिश कर रही थी, तभी पैर फिसलने से वह सिर के बल बाल्टी में जा गिरी।
काफी देर तक बच्ची की आवाज न आने पर मां उसे ढूंढते-ढूंढते हैंडपंप तक पहुंची, जहां उसने अपनी लाडली सुमैया को बाल्टी में उल्टा पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसकी चीख ने पूरे मोहल्ले को दहला दिया। शोर सुनकर पिता शानू और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन सुमैया को नहीं बचाया जा सका।
14 महीने की सुमैया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पीछे बड़ा भाई समर (5 वर्ष), छोटा भाई सजर (3 वर्ष) और माता-सबीना व पिता शानू बिलखते रह गए। मासूम की मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

