ससुराल वालों ने दहेज में मांगी मोटर साइकिल और 5 लाख रुपए, पीड़ित महिला ने थाने में की शिकायत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाने में क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज मांगने की शिकायत की है। महिला का कहना है कि ससुराल वाले 5 लाख रुपए और मोटर साइकिल की मांग कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad

पुलिस को सौंपी तहरीर में मुस्तफा चौक, गोपाल मंदिर, बनभूलपुरा निवासी गुलफ्शा का कहना है कि उसका विवाह 15 जुलाई 2020 को साकिब हसन पुत्र स्व. शमीम अहमद निवासी गली नंबर 5, अलकनंदा विहार, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के साथ संपन्न हुआ। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही सास कमरजहां दहेज कम लाने का ताना देने लगी। पति भी उसका समर्थन करते हुए मारपीट करने लगा। साथ ही मायके से पांच लाख व मोटर साइकिल लाने का दबाव बनाने लगे। असमर्थता जताने पर उसे दुधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाल दिया गया। इस बीच पति मायके से उसकी पुत्री को अपने साथ ले गया। इसकी शिकायत बनभूलपुरा थाने में की गई तो वह बच्ची को वापस ले आया। साथ ही भरोसा दिलाया कि वह पुनः मारपीट नहीं करेगा। लेकिन समय बीतने के बाद पति पुनः मारपीट करने लगा। इस पर उसने पुलिस की शरण ली। मामला महिला समाधान केंद्र भी पहुंचा। लेकिन समझौता नहीं हो पाया। इस पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति, सास के अलावा देवर राकिब के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440