
समाचार सच, हल्द्वानी। मोहर्रम पर अकीदतमंदों ने इमाम हुसैन की याद में घरों में ताजिया रखकर फातिहा पढ़ने के साथ ही त्योहार को रुखसत किया। बनभूलपुरा क्षेत्र में ताजियों का जुलूस निकाला गया। जिसमें अखाड़ों ने हैरतंगेज करतब दिखाए। मोहर्रम पर लोगों ने ताजिए बनाकर क्षेत्र में जलूस निकाला। ताजियों का जुलूस मुजाहिद चौक से शुरू हुआ। जो नईबस्ती, ताज मस्जिद, इन्द्रानगर छोटी रोड, बड़ी रोड, लाइन नंबर 12, 16, 17, 18, लाइन नंबर 9 होते हुए निकला। जिसमें हूर घोड़े आकर्षण का केंद्र बने रहे। हूर घोड़े को महबूब उर्फ बड़ा मुन्ना व युसूफ अजीम ने सजाया। जबकि छोटा हूर घोड़ा अलफैज कुरैशी ने सजाया। इन घोड़ों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। इस दौरान अखाड़ों के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। ढ़ोल में मकसूद आलम ने ताल दी। जबकि शमशीरे हैदरी अखाड़े में कलाकारों ने करतब दिखाए। इसके उस्ताद गुरिया मुंशी, खलीफा छोटे अतीक, आफताब आलम, नदीम पहलवान रहे। साथ ही ताजियों को अब्दुल रशीद, अजीम, ताजिम आदि ने सजाया। इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर शरबत व हलीम बांटा गया। जिन लोगों ने दसवीं का रोजा रखा, उन्होंने शाम के वक्त अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए इफ्तार किया। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440